Wednesday, 10 September 2014

डी.ए.वी.कॉलेज छात्र संघ चुनाव पर अलोकतांत्रिक हमला


साथियों,
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SFI) डी.ए.वी.कॉलेज छात्र संघ के चुनाव स्थगित करने को एक अलोकतांत्रिक कदम बताता है, इस सन्दर्भ में संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य डॉ.देवेन्द्र भसीन से उनके निवास पर ही मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज कर दिया था और मांग कि है कि शीघ्र ही कॉलेज का छात्र संघ का चुनाव कराया जाये |
आज SFI कि इस मुद्दे को लेकर कोर कमेटी कि बैठक हुई जिसमे डी.ए.वी.कॉलेज के छात्र संघ चुनाव को स्थगित करने कि पुरजोर निंदा की गयी, बैठक में एस.ऍफ़.आई. देहरादून यूनिट के जिलाध्यक्ष विपिन जोशी ने कहा कि ए.बी.वी.पी. और एन.एस.यु.आई. कि गुंडागर्दी के चलते आज डी.ए.वी.कॉलेज के इतिहास में पहली बार चुनाव स्थगित हुए है, उन्होंने कहा कि ए.बी.वी.पी. के कार्यालय में परिचय का बटना कॉलेज प्रशासन के निष्पक्ष पूर्ण चुनाव करने कि पोल खोलता है |
इस अवसर पर एस.ऍफ़.आई. के प्रांतीय सचिव अभिषेक भंडारी ने कहा कि आठ सप्ताह कि नियत समय के अंदर चुनाव सम्पन्न नही किया तो चुनाव सम्पन नही हो पाएंगे, उन्होंने कहा कि डी.ए.वी.कॉलेज के प्राचार्य को चुनाव करने का पूर्ण अधिकार है और उन्होंने प्राचार्य से मांग कि है कि शीघ्र ही समय से पूर्व डी.ए.वी.कॉलेज के छात्र संघ के चुनाव सम्पन्न कराये जाये अन्यथा प्राचार्य के खिलाफ एस.ऍफ़.आई. जोरदार आन्दोलन करगी और उन्होंने जिला प्रशासन से मांग कि है कि कॉलेज छात्र संघ चुनाव को व्यवस्थित ढंग से करवाने के लिए बिना किसी दबाब के कॉलेज प्रशासन का सहयोग करे, इस कारण डी.ए.वी. अपैक्स बॉडी के चुनाव से भी वंचित हो जायेगा |
बैठक में एस.ऍफ़.आई. के महासचिव पद के उम्मीदवार विकास भट्ट ने कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित थी, जिसे देखकर आर्यन, सत्यम, पट्टू ग्रुप द्वारा चुनाव को स्थगित करने कि साजिश रची, उन्होंने प्राचार्य से मांग कि है कि तत्काल चुनाव कराये जाये |
इस अवसर पर जिला सचिव देवेन्द्र रावल, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष पंकज बडवाल, हिमांशु राणावत, राजेश चौहान, राकेश यादव, वरुण चौहान, रवि बिष्ट, हिमांशु चौहान, कवराज सिंह, माधव, सुमन, प्रियंका, सौरभ, प्रदीप जोशी, नितिन आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे |

No comments:

Post a Comment