Tuesday 15 July 2014

जोहरा सहगल: एक सदी की नायिका को श्रद्धांजलि

एस.ऍफ़.आई. और डी.वाई.ऍफ़.आई. की सयुंक्त रूप से बैठक
अभिनेत्री जोहरा सहगल को श्रधांजली देने के लिए SFI और DYFI की तरफ से SFI क्षेत्रीय कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड एस,ऍफ़,आई. कमेटी के राज्य सह-सचिव अभिषेक भंडारी ने की, इस बैठक में डी.वाई.ऍफ़.आई. की तरफ से जिलाध्यक्ष गगन गर्ग मौजूद थे |

अभिषेक भंडारी ने कहा कि जोहरा सहगल, भारतीय सिनेमा से जुडा एक ऐसा नाम जिसने लंबे अरसे तक अपनी अदाकारी से कई पीढियों को प्रेरणा दी. उन्होंने बताया कि जोहरा की प्राथमिक शिक्षा भी देहरादून में ही हुई थी और उनका देहरादून और अल्मोड़ा, बल्कि पुरे उत्तराखंड से ही गहरा नाता रहा है, जोहरा अल्मोड़ा में 1935 में उदयशंकर की नृत्य मंडली का हिस्सा बनीं. देश दुनिया में इस बैले जोड़ी ने यादगार प्रस्तुतियां दी. वहीं जानेमाने पेंटर और लेखक कमलेश्वर सहगल से मुलाकात हुई, और उन्होंने सामाजिक विरोधो से ऊपर उठकर कमलेश्वर सहगल के साथ विवाह किया था |
गगन गर्ग ने कहा कि जोहरा एक जिंदादिल इन्सान थी, जिस तरह से उन्होंने उस समय की परम्पराओं को तोड़ कर थिएटर का रुख किया और उनका पूरा जीवन संघर्षों का दौर रहा है, कला के क्षेत्र में उनके जाने से भारी क्षति पहुंची है, उनके स्थान को भर पाना असम्भव है |
बैठक में एस.ऍफ़.आई. जिलाध्यक्ष विपिन जोशी, देवेंदर रावल, हिमांशु राणावत, विकास भट्ट, नितेश, अतुल आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे |

भवदीय
अभिषेक भण्डारी
राज्य सह-सचिव
एस.ऍफ़.आई., उत्तराखंड
राज्य कमेटी 

No comments:

Post a Comment