आज दिनांक 10 जनवरी 2014 को SFI देहरादून जिला
कमेटी की बैठक हुई जिसमे SFI ने हरिद्वार में छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार
की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है एवं पुलिस प्रशासन की कार्यविधि एवं रैवये पर एक
बहुत बड़ा प्रशन चिन्ह: लगाया |
SFI के जिलाध्यक्ष अभिषेक भण्डारी ने कहा कि राज्य
में लगातार बढती हुई इन घटनाओं पर शासन-प्रशासन द्वारा रोक न लगाये जाने पर एक
बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि हमारे राज्य उत्तराखंड में महिलाओं की सुरक्षा की
स्थिति बहुत ख़राब स्थिति में है | राज्य सरकार का इन सब मुद्दों पर कोई ध्यान नही
है इसका एक पुख्ता साबुत इससे मिलता है कि अभी तक राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष पद
ही रिक्त है और राज्य के लगभग सारे विश्विधालयों एवं कोलेजों, स्कूलों में एवं
कार्यस्थलों में जेंडर सेन्सटेजायिसेन कमेटी तक गठित नही है जो कि एक बहुत बड़ी
चिंता का सवाल है |
स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SFI) मांग करती है
की राज्य के सभी विश्विधालयों एवं कोलेजों, स्कूलों रोजगार स्थलों में कमेटिया
जल्द से जल्द गठित की जाये ताकि महिलाओं पर हो रही हो रही यौन शोषण की घटनाओं पर
रोक लगायी जा सके | तथा SFI मांग करती है की हरिद्वार जिले में छात्रा के साथ में हुई
घटना में दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाये और कठोर से कठोर सजा दी जाये
|
राज्य में छात्राओं, महिलाओं की सुरक्षा राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित की जाये अन्यथा
SFI इस मुद्दे को लेकर उग्र आन्दोलन करेंगी | इस मौके पर SFI के जिलाध्यक्ष अभिषेक
भण्डारी, जिला सचिव देवेन्द्र सिंह रावल, एवं जिला उपाध्यक्ष विपिन जोशी, विकास
भट्ट, पीयूष, नितिन बौंठियाल, शांति प्रसाद, संजू, वंदना, पूनम आर्य, सुमन, सीमा,
मंजू, हिमांशु, नितेश, अतुल, मोहित, हिमांशु राणावत, कवराज, महावीर आदि छात्र
मौजूद थे |
No comments:
Post a Comment