अपील
Student Federations
of India (SFI)
Dehradun
साथियों,
आज, देहरादून जनपद सम्पूर्ण प्रदेश में शिक्षा
के क्षेत्र में अपना मुकाम बना चूका है | आज हमारे जनपद में उत्तरखंड के छात्र-
छात्रा ही नही अपितु, बाहरी प्रदेशों के लाखों छात्र-छात्राऍ शिक्षा ग्रहण करने आ
रहे है | हम सभी के सामने सार्वजानिक परिवहन व्यवस्था का सुचारू रूप से न चल पाना
आज सबसे बडा सवाल बन गया है,
अत: हम Student Federations
of India (SFI) के लोग आप छात्र-छात्राओं के हितों में संघर्ष करते हुए दिनांक 19 दिसम्बर 2013
को निम्न बिन्दुओं पर
RTO का घेराव करने जा रही है जिनमे प्रमुख मांगे निम्न है :-
- बसों एवं विक्रमो का निर्धारित कोलेज एवं स्कूलों का रूट हो |
- बसों में स्कूलों,कालेज एवं विश्वविधालयों के छात्र-छात्राओं को किराये में पचास प्रतिशत की छूट दी जाये |
- सिटी बसों के किराये अनुसार DIT, IMS, Graphic-Era, Uttaranchal University एवं निजी शिक्षण एवं स्कूलों की बसों का मासिक किराया RTO द्वारा निर्धारित किया जाये |
अत: आप सभी से निवेदन है कि Student Federations
of India (SFI) के इन मांगो पर आकर कल 11 बजे (19 दिसम्बर 2013 ), RTO
आकर अपना अपना समर्थन दे |
धन्यवाद
निवेदक
अभिषेक भण्डारी
जिला अध्यक्ष, एस.ऍफ़.आई
No comments:
Post a Comment