Tuesday, 17 December 2013

परिवहन विभाग, देहरादून से Student Federations of India (SFI) की मांगे

अपील
Student Federations of India (SFI)
Dehradun
साथियों,
आज, देहरादून जनपद सम्पूर्ण प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अपना मुकाम बना चूका है | आज हमारे जनपद में उत्तरखंड के छात्र- छात्रा ही नही अपितु, बाहरी प्रदेशों के लाखों छात्र-छात्राऍ शिक्षा ग्रहण करने आ रहे है | हम सभी के सामने सार्वजानिक परिवहन व्यवस्था का सुचारू रूप से न चल पाना आज सबसे बडा सवाल बन गया है,
अत: हम Student Federations of India (SFI) के लोग आप छात्र-छात्राओं के हितों में संघर्ष करते हुए दिनांक 19 दिसम्बर 2013 को निम्न बिन्दुओं पर RTO का घेराव करने जा रही है जिनमे प्रमुख मांगे निम्न है :-
  1.   बसों एवं विक्रमो का निर्धारित कोलेज एवं स्कूलों का रूट हो |
  2.   बसों में स्कूलों,कालेज एवं विश्वविधालयों के छात्र-छात्राओं को किराये में पचास प्रतिशत की छूट दी जाये |
  3. सिटी बसों के किराये अनुसार DIT, IMS, Graphic-Era, Uttaranchal University एवं निजी शिक्षण एवं स्कूलों  की बसों का मासिक किराया RTO द्वारा निर्धारित किया जाये |

अत: आप सभी से निवेदन है कि Student Federations of India (SFI)  के इन मांगो पर आकर  कल 11 बजे (19 दिसम्बर 2013 ), RTO आकर अपना अपना समर्थन दे |
धन्यवाद
निवेदक
अभिषेक भण्डारी
जिला अध्यक्ष, एस.ऍफ़.आई 

No comments:

Post a Comment