Wednesday, 8 July 2015

एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन

एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज सहसपुर कि SFI यूनिट ने SFI देहरादून जिला कमेटी के तत्वाधान में SGRR के निजीकरण के विरोध में मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं SGRR प्रबंधक को चेतावनी स्वरूप ज्ञापन प्रेषित किया |
जैसा कि विदित है कि SGRR प्रबंधक तंत्र ने बिना किसी कारण एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज के भवन को स्तानातरण कर SGRR Public School में कर दिया | यह एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज 1954 से ग्राम समाज व् चौधरी व् स्थानीय जनता द्वारा दान की गयी भूमि पर स्थापित है, जिसको सरकारी सहायता प्राप्त है | इस इंटर कॉलेज में 800 निर्धन छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे थे लेकिन SGRR प्रबंधक कि छोटी सी नियत के परिणाम स्वरूप सैकड़ों छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित रह रहे है |

उक्त प्रमाण के सन्दर्भ में मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं SGRR प्रबंधक ने सोमवार तक इस समस्या के निस्तारण की बात कही है |


इस वार्ता में SFI देहरादून जिला कमेटी जिलाध्यक्ष विपिन जोशी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस बात से अवगत कराया कि इस स्कुल में कई वर्षो से विज्ञान संकाय की कक्षाएं संचालित करने का सरकारी आदेश प्राप्त हो चूका है परन्तु फिर भी कोई शिक्षक वहां पर तैनात नही है |


इस वार्ता में सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ सहसपुर के पूर्व प्रधान सुन्दर थापा, SFI के प्रांतीय उपाध्यक्ष लेखराज, सचिव अभिषेक भंडारी, डी.ए.वी. कॉलेज के छात्र नेता राजेश चौहान, डी.ए.वी.कॉलेज कि पूर्व कोषाध्यक्ष पूनम, शांति प्रसाद, नितिन बौंठियाल, देवेन्द्र रावल, विकास भट्ट, मोईन खान, विपिन पंवार, कुलदीप, संजय, रवि आदि मौजूद रहे |
भवदीय
विपिन जोशी
जिलाध्यक्ष

No comments:

Post a Comment