आज दिनांक 04 जनवरी 2014 को TET, BED धारकों को SFI
(Student Federations Of India) ने समर्थन देते हुए, SFI के प्रांतीय उपाध्यक्ष
लेखराज के साथ SFI के मनीष, महावीर, पीयूष
आदि कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी |
प्रदेश में 6500 प्राथमिक शिक्षकों की
भर्ती खुलवाने के लिए आज TET पास BED धारकों के साथ SFI कार्यकर्ताओं ने परेड
ग्राउंड पर राज्य सरकार के खिलाफ धरना
प्रदर्शन करते हुए शीघ्र अतिशीघ्र इन रिक्तियों को भरने की मांग करी |
RTI में मांगी हुई जानकारी से ज्ञात हुआ कि
प्रदेश में बेसिक शिक्षा में 6500 पद रिक्त पड़े हुए है | चूकिं TET पास BED धारकों
का TET परीक्षा की वैधता मार्च 2014 में समाप्त हो जाएगी, जिसके कारण हजारों प्रतियोगी युवाओं
का भविष्य दांव पर लग जायेगा और वो इन रिक्तियों के लिए आवेदन नही कर सकेंगे |
जो की बहुत बड़ा सवाल है आज की राज्य सरकार अपने
पूर्ववर्ती सरकारों के साथ युवाओं के
भविष्य से खिलवाड़ कर रही है और आँखों मूंद कर चुपचाप बैठी हुई है |
हम SFI के लोग राज्य सरकार की इस मसले पर घोर
निंदा करते है तथा गिरफ्तार किये हुए लोगों की रहाई की मांग करते है |
एवं इन 6500 रिक्तियों को शीघ्र भरकर
शिक्षा के मूलभूत ढांचे को मजबूत करने की पैरवी करते है और राज्य सरकार इस और
ध्यान नही देती तो इस आंदोलन को और तेज के लिए SFI बाध्य होगी और इसकी जिम्मेदारी
सिर्फ राज्य सरकार की होगी |
No comments:
Post a Comment