आज दिनांक 21 जनवरी
2014 को एस.ऍफ़.आई. देहरादून जिला कमेटी ने एस.ऍफ़.आई. जिलाध्यक्ष अभिषेक भण्डारी के
नेतृत्व में डी.बी.एस. कॉलेज में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का
पुतला फुकां गया क्योकि कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल में एस. ऍफ़ आई. के साथी सैफुद्दीन
मौल्लाह का तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा लाठियों और डंडों से निर्मम हत्या की
गई | एस. ऍफ़ आई. जिला कमेटी देहरादून उक्त साथी को अपनी श्रद्धांजली देते हुए इस वीभत्स
घटना का कड़ा विरोध करती है तथा पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार से त्याग पत्र
की मांग करती है |
एस.ऍफ़.आई. जिला सचिव
देवेन्द्र सिंह रावल ने कहाँ कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के
इशारों पर टी0 एम्0 सी0 के गुंडे आय दिन प्रगतिशील विचारधारा के लोगों को निशाना
बनाते हुए हमला करते हैं | जिस सरकार को राज्य की जनता का रक्षक व् हितैषी होना
चाहिए वही जनता की जान की दुश्मन बन गई है |
एस.ऍफ़.आई. के जिला
उपाध्यक्ष विपिन जोशी ने कहाँ कि, आज पश्चिम बंगाल की ममता की सरकार जनता के
जननीति नायकों को निशाना बना रही है | पूर्व में भी एस. ऍफ़ आई के शान्ति पूर्ण
प्रदर्शन में टी0 एम्0 सी0 के कार्यकर्ताओं ने एस. ऍफ़ आई. के कार्यकर्ता सुदिप्तो
की जान ले ली थी | इससे स्पष्ट हो चुका है कि पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार जन
विरोधी नीतियों के खिलाफ है | ये इस प्रकार की अकेली घटना नहीं है बल्कि ऐसी
घटनाएं पश्चिम बंगाल में हर रोज़ सुनने और देखने को मिल रही हैं | इस मौके पर विकास भट्ट
ने कहाँ कि अनेक घटनाओं से अब राज्य में ऐसा माहौल बन गया है कि जो भी व्यक्ति
वर्तमान सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाएगा उसे सिर्फ और सिर्फ मौत ही मिलेगी | डी.बी.एस,
कॉलेज के छात्र नेता विकास कुमार ने कहाँ कि इस घटना से ममता सरकार का
तानाशाहपूर्ण रवैया फिर से उजागार होता है | रवि भट्ट ने हम एस ऍफ़ आई के लोग
पश्चिम बंगाल सरकार से नैतिकता के आधार पर त्याग पत्र की मांग करते है, और उक्त
घटना को अंजाम देने वाले लोगों को शीघ्र अतिशीघ्र पकड़कर कठोरतम सजा की मांग करती
है |
इस मौके पर विकास
कुमार, कवराज सिंह, विकास भट्ट, पुष्पेन्द्र, हिमांशु राणावत, अतुल कान्त, नितेश
खंतवाल, अतुल, शांति प्रसाद, पूनम, कंचन, गीता, सोनू कुमार, विशाल चौहान, पीयूष,
हिमांशु चौहान, तोशी चौधरी, प्रशांत, हेमंत कुमार सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, प्रदीप,
विजय, सत्यम, रवि भट्ट, सूरज, नितिन बौंठियाल,रविंदर बिष्ट,महावीर
चौहान,फरमान,विनय,राम गोपाल,संजय, वंदना, गीता, सुमन, आदि भरी संख्या में
छात्र-छात्राएं उपस्थित थे |
No comments:
Post a Comment