Wednesday, 4 December 2013

SFI के प्रयास से छात्राओं को बसों में मिलेगी छूट

दिनांक ३ दिसम्बर को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) द्वारा, हल्द्वानी (उत्तराखंड) में संभागीय परिवहन अधिकारी (RTO) एसके सिंह का घेराव किया गया, जिसमे अनेक मांगे रखी गयी जैसे, बसों एवं टेम्पो में किराए की मनमानी, टेंपो में रेट लिस्ट प्रदर्शित न होने पर चालान की कार्रवाई मांग, इसके अलावा छात्राओं को किराए में रोडवेज की भांति निजी बसों में भी छूट दिलाने की मांग की।



लंबे समय से चोरगलिया रूट पर निजी वाहन चालकों की किराए को लेकर मनमानी की शिकायत रही है। जिसके कारण विधार्थियों एवं ग्रामीणों का काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, इस मामले में क्षेत्र के ग्रामीण एवं अन्य लोगो द्वारा पूर्व में परिवहन अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई थी । 

अब मंगलवार को एसएफआई जिलाध्यक्ष पीयूष लोशाली के नेतृत्व छात्र-छात्राए आन्दोलनरित हुए तथा संभागीय परिवहन अधिकारी एसके सिंह का उपरोक्त सभी मांगो को लेकर घेराव किया गया | आरटीओ एसके सिंह ने मांगो को न्यायसंगत मानते हुए सभी मांगो पर अपनी सहमती जताई तथा कहा की  निजी बसों में कालेज के परिचय पत्र प्रदर्शित करने पर छूट दी जाएगी, रोडवेज बसों के अलावा निजी बसों को भी छात्राओं को किराए में 50 फीसदी छूट देनी होगी। बस जरूरी यह है कि छात्राओं को अपने शैक्षिक संस्थान का आईकार्ड दिखाना होगा। इसके अलावा किराए की मनमानी रोकने के लिए अब टेंपो में रेट लिस्ट लगानी आवश्यक कर दी गई है। इस सम्बन्ध में आरटीओ एसके सिंह ने मंगलवार को ही आदेश भी जारी कर दिए।

इस दौरान, भावना भट्ट, शोभा भट्ट, सुनीता, अंशुल लोशाली, पारस यादव,हर्षित उपाध्याय, दीक्षित 

पांडे, राहुल, गौरव समेत बड़ी संख्या में संगठन कार्यकर्ता और विद्यार्थी मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment