Monday, 15 September 2014

SFI ने दो सीटों पर विजय प्राप्त कर डी.ए.वी. कॉलेज छात्र संघ में बनाई पैठ

साथियों,
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SFI) ने डी.ए.वी. कॉलेज छात्र संघ 2014 के चुनाव में मजबूत पैठ बनाते हुए सहसचिव और कोषाध्यक्ष पद पर अपने समर्थित उम्मीदवारों के साथ विजय प्राप्त की है |


छात्र संघ चुनाव में सहसचिव पद पर वंदना तथा कोषाध्यक्ष पद पर अनीता नेगी SFI कि समर्थित उम्मीदवार थी, जिनको चुनाव में छात्र-छात्राओं का भारी समर्थन प्राप्त हुआ, दोनों ही उम्मीदवारों ने अपने निकटतम प्रतिदंदियों को भारी मतों से शिकश्त देकर सहसचिव व् कोषाध्यक्ष पद पर कब्जा किया | वंदना ने सहसचिव पद पर 2165 मत प्राप्त किये जबकि उनके निकटतम प्रतिदंदी सागर को 1696 मत मिले, और कोषाध्यक्ष पद पर अनीता नेगी ने 2568 वोट प्राप्त किये और उनके निकतम प्रतिदंदी को मात्र 1300 वोट मिले |

SFI चुनाव में दिए गये इस भारी समर्थन के लिए डी.ए.वी. कॉलेज में समस्त छात्र-छात्राओं का धन्यवाद करती है, और सभी से वादा करती है कि जिन एजेंडों के साथ चुनाव में थी उनको पूरी शिदस्त के साथ पूरा कराने के लिए संघर्ष करेगी और छात्र समुदाय कि विभिन्न समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएगी,


भवदीय
विपिन जोशी
जिलाध्यक्ष
जिला कमेटी, देहरादून

No comments:

Post a Comment