Monday, 13 October 2014

देहरादून में पुलिस द्वारा BED TET पास प्रशिक्षितों पर लाठी चार्ज करने पर SFI कड़ी भर्त्सना करती है


शिक्षकों की भर्ती में पद बढ़ाने की मांग को लेकर सचिवालय पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करते हुए कूच करते बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगारों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया जिसके कारण बहुत से साथी घायल हुए और कई साथियों को गंभीर चोटे भी आई है, SFI, लाठी चार्ज की कड़ी भर्त्सना करती है
उत्तराखंड में हरीश रावत सरकार बेरोजगारों की समस्याओं को हल करने के बजाये दमनात्मक कार्यवाही कर रही है, हम मांग करते है कि BED TET पास प्रशिक्षितों की जायज मांगों को सरकार तत्काल पूरा करे अन्यथा SFI अन्य जनसंगठनों को साथ लेकर प्रशिक्षितों के हो रहे उत्पीडन के खिलाफ राज्य सरकार के खिलाफ आन्दोलन करेगी |

Wednesday, 8 October 2014

समाज कल्याण से Students को मिलने वाली Scholarship में अनियमितता के सन्दर्भ में

आज दिनांक 08 अक्टूबर 2014 को एस.ऍफ़.आई. देहरादून जिला कमेटी कि बैठक आयोजित कि गयी जिसमे प्रदेश में शिक्षा ग्रहण कर रहे उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश समाज कल्याण के द्वारा प्रदत्त दशमोत्तर छात्रवृति के आवेदन का जटिलीकरण व् देहरादून व् राज्य में विभिन्न शिक्षण संस्थानों व् विश्विधालयों द्वारा समय से आवेदन न हो पाने के कारण छात्र समुदाय के समक्ष आ रही कठिनाइयों को लेकर बैठक में परिचर्चा कि गयी |
जैसा कि विदित है कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग ने प्रदेश से बाहर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं के शिक्षण संस्थानों को निर्देशित करते हुए कहा था कि वो 15 जुलाई 2014 तक अपने शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे SC,ST, OBC एवं निर्धन सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं का दशमोत्तर छात्रवृति का आवेदन नवीन प्रक्रिया (Online Form) के तहत सम्पूर्ण विवरण शीघ्र-अति-शीघ्र उपलब्ध करा दे, परन्तु प्रदेश के गिने-चुने शिक्षण संस्थानों ने ही उपरोक्त आवेदन किया है और राज्य के तमाम शिक्षण संस्थानों, यहाँ तक कि राज्य के प्रतिष्ठित महाविधालय डी.ए.वी. पी.जी. कॉलेज, डी.बी.एस.पी.जी.कॉलेज, एम्.के.पी. एवं दून विश्वविधालय, और उत्तराखंड तकनिकी विश्वविधालय और अन्य निजी शिक्षण संस्थानों जैसे- सरदार भगवान् सिंह पीजी. कॉलेज, IMS विश्वविधालय जैसे तमाम निजी शिक्षण संस्थानों ने उपरोक्त जानकारी सम्पूर्ण विवरण अभी तक नही दिया है, जिसके कारण आज उत्तर प्रदेश के हजारों युवा छात्रवृति आवेदन करने से वंचित रह गये,
 
अत: उपरोक्त बैठक में सर्व सम्मति से ये निर्णय लिया गया कि:
  1. उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग को ज्ञापन द्वारा उक्त आवेदन प्रक्रिया कि तिथि 31 अक्टूबर से आगे बढाकर 30 नम्वबर 2014 कि मांग कि जाएगी, ताकि आवेदन से वंचित छात्र-छात्राए छात्रवृति के लिए आवेदन कर पाए | 
  2.  उत्तराखंड प्रदेश के विश्वविधालय और शिक्षण संस्थानों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जायेगा ताकि शीघ्र-अति-शीघ्र आवेदन करने के लिए एक अभियान चलाया जा सके | 
  3. एस.ऍफ़.आई. मांग करती है कि जिन शिक्षण संस्थानों ने 15 जुलाई 2014 तक आवेदन नही किया था उनके खिलाफ उत्तराखंड प्रदेश सरकार उचित दंडात्मक कार्यवाही करे | 
  4.  छात्रवृति प्रक्रिया के लिए online form के आवेदन में सरलीकरण किया जाये ताकि सभी छात्र-छात्राएं एस योजना से लाभान्वित हो सके |
इसके साथ ही S.F.I. के जिलाध्यक्ष विपिन जोशी ने फोनवार्ता से उत्तर प्रदेश समाज कल्याण के उपनिदेशक श्री पी.के.त्रिपाठी को उक्त समस्या के सन्दर्भ अवगत कराया | इस सन्दर्भ में उत्तर प्रदेश समाज कल्याण के उपनिदेशक श्री पी.के.त्रिपाठी ने बताया कि आपके प्रदेश के शिक्षण संस्थानों के अज्ञानता के कारण ये समस्या उत्पन्न हुई है तथा उन्होंने इस समस्या के निस्तारण के लिए सकारत्मक प्रतिक्रिया दी है |
उपरोक्त प्रकरण में एस.ऍफ़.आई. जिला कमेटी ने सामूहिक निर्णय लेते हुए कहा कि यदि दोनों प्रदेश सरकारे ( उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार ) आपस में तालमेल के माध्यम से शीघ्र-अति-शीघ्र उक्त समस्या का निस्तारण नही करती है तो S.F.I. उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी |
इस बैठक में राज्य सह-सचिव अभिषेक भंडारी, डी.ए.वी. छात्रसंघ कि सह सचिव वंदना गुसाईं व् कोषाध्यक्ष अनीता नेगी, जिला सचिव देवेन्द्र रावल, राजेश चौहान हिमांशु चौहान, विकास भट्ट, कवराज, नितिन बौंठियाल, अतुल कान्त, नितेश और सौरभ, प्रियंका, आयुषी, नवीन कवी आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |


Saturday, 27 September 2014

उत्तराखंड राज्य में जो विशिष्ट बीटीसी की भर्ती प्रक्रिया के सन्दर्भ में



स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SFI), उत्तराखंड कमेटी निम्नलिखित बयान जारी करती है:- 

उत्तराखंड राज्य में जो विशिष्ट बीटीसी की भर्ती प्रक्रिया चल रही है उसमे उन 1800 पदों को भी जोड़ा जाये जिनको कैबिनेट ने मंजूर किया था तथा विशिष्ट बीटीसी कि लिस्ट निकलने में बिल्कुल भी विलम्ब न किया और लिस्ट को शीघ्र-अति-शीघ्र जारी किया जाए, अन्यथा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SFI) बीएड TET प्रशिक्षितों को लेकर व्यापक रूप से आन्दोलंरित होगी |

Monday, 15 September 2014

SFI ने दो सीटों पर विजय प्राप्त कर डी.ए.वी. कॉलेज छात्र संघ में बनाई पैठ

साथियों,
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SFI) ने डी.ए.वी. कॉलेज छात्र संघ 2014 के चुनाव में मजबूत पैठ बनाते हुए सहसचिव और कोषाध्यक्ष पद पर अपने समर्थित उम्मीदवारों के साथ विजय प्राप्त की है |


छात्र संघ चुनाव में सहसचिव पद पर वंदना तथा कोषाध्यक्ष पद पर अनीता नेगी SFI कि समर्थित उम्मीदवार थी, जिनको चुनाव में छात्र-छात्राओं का भारी समर्थन प्राप्त हुआ, दोनों ही उम्मीदवारों ने अपने निकटतम प्रतिदंदियों को भारी मतों से शिकश्त देकर सहसचिव व् कोषाध्यक्ष पद पर कब्जा किया | वंदना ने सहसचिव पद पर 2165 मत प्राप्त किये जबकि उनके निकटतम प्रतिदंदी सागर को 1696 मत मिले, और कोषाध्यक्ष पद पर अनीता नेगी ने 2568 वोट प्राप्त किये और उनके निकतम प्रतिदंदी को मात्र 1300 वोट मिले |

SFI चुनाव में दिए गये इस भारी समर्थन के लिए डी.ए.वी. कॉलेज में समस्त छात्र-छात्राओं का धन्यवाद करती है, और सभी से वादा करती है कि जिन एजेंडों के साथ चुनाव में थी उनको पूरी शिदस्त के साथ पूरा कराने के लिए संघर्ष करेगी और छात्र समुदाय कि विभिन्न समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएगी,


भवदीय
विपिन जोशी
जिलाध्यक्ष
जिला कमेटी, देहरादून

Thursday, 11 September 2014

*** छात्र संघ चुनाव के लिए चंदा देने की अपील ***


चुनाव के मूलभूत खर्च के लिए हम आपसे आर्थिक सहायता करने का निवेदन करते हैं। इस अपील के साथ हम याद दिलाना चाहते हैं कि एस.एफ.आई. प्रदेश में छात्रों के अधिकार के लिए सदैव संघर्षरत रहा है | राज्य निर्माण के दौर से ही शिक्षा के अधिकार की रक्षा, शिक्षा व्यवस्था का विकास एवं गुणवत्ता में सुधार हमारे प्रमुख मुद्दे रहे है तथा शिक्षा में जनवादी, वैज्ञानिक व रोजगारपरक शिक्षा व्यवस्था हमारे संघर्ष का महत्वपूर्ण लक्ष्य रहा है | राज्य निर्माण के बाद से ही उत्तराखंड राज्य का छात्र समुदाय प्रदेश सरकारों के और अधिक शोषण का शिकार हुआ है,  आज ये सरकारें छात्रों को सुहाने भविष्य का वादा कर सिर्फ धोखा दे रही है |
गत वर्षों से छात्र संघ में जीत रहे संगठन शिक्षा विरोधी नीतियों को अपना कर, तमाम छात्र समुदाय कि आक्षाओं का गला घोट रहे है, इनके एजेंडे में छात्र हितो के मुद्दे है ही नही, ये लोग केवल और कैंपस में गुंडाराज कायम किये हुए | उत्तराखंड कि सरकार ने भी प्रदेश की जनता को हर तरह निराश किया है, सरकार पूरी तरह अपनी शिक्षा विरोधी नीतियों पर कायम है, प्रदेश में  चारों ओर निराशा का माहौल बना है। 
साथियों, SFI ही एक ऐसा संगठन है जो इन शिक्षा विरोधी नीतियों और गुंडाराज के खिलाफ आवाज उठा सकता है, SFI हमेशा से छात्र हितो में पूरी शिद्दत के साथ संघर्ष करता आया है और आगे भी हमेशा संघर्षरत है |
साथियों ये जगजाहिर है कि हमारे क्रियाकलाप और चुनाव अभियान आप लोगों के सहयोग से ही चलते हैं। अतएव हमें आपकी सहायता की बेहद आवश्यकता है। हम  भ्रष्टाचार के धन से चुनाव नहीं लड़ते ! आपसे हमारी अपील है कि आप चुनाव लड़ने के लिये हम आप से आर्थिक योगदान की पुरजोर अपील करते हैं।

बैंक खाते का विवरण
बैंक का नाम – सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
शाखा- डी.ए.वी.पीजी. कॉलेज करनपुर देहरादून
खाता धारक का नाम- स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया देहरादून
खाता संख्या - 3314852110
IFSC code-  CBIN0283284
(राशि जमा करने के बाद फ़ोन से सन्देश अवश्य दें ! 09897773744
 
भवदीय
देवेन्द्र रावल
जिला सचिव, देहरादून



 

Wednesday, 10 September 2014

डी.ए.वी.कॉलेज छात्र संघ चुनाव पर अलोकतांत्रिक हमला


साथियों,
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SFI) डी.ए.वी.कॉलेज छात्र संघ के चुनाव स्थगित करने को एक अलोकतांत्रिक कदम बताता है, इस सन्दर्भ में संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य डॉ.देवेन्द्र भसीन से उनके निवास पर ही मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज कर दिया था और मांग कि है कि शीघ्र ही कॉलेज का छात्र संघ का चुनाव कराया जाये |
आज SFI कि इस मुद्दे को लेकर कोर कमेटी कि बैठक हुई जिसमे डी.ए.वी.कॉलेज के छात्र संघ चुनाव को स्थगित करने कि पुरजोर निंदा की गयी, बैठक में एस.ऍफ़.आई. देहरादून यूनिट के जिलाध्यक्ष विपिन जोशी ने कहा कि ए.बी.वी.पी. और एन.एस.यु.आई. कि गुंडागर्दी के चलते आज डी.ए.वी.कॉलेज के इतिहास में पहली बार चुनाव स्थगित हुए है, उन्होंने कहा कि ए.बी.वी.पी. के कार्यालय में परिचय का बटना कॉलेज प्रशासन के निष्पक्ष पूर्ण चुनाव करने कि पोल खोलता है |
इस अवसर पर एस.ऍफ़.आई. के प्रांतीय सचिव अभिषेक भंडारी ने कहा कि आठ सप्ताह कि नियत समय के अंदर चुनाव सम्पन्न नही किया तो चुनाव सम्पन नही हो पाएंगे, उन्होंने कहा कि डी.ए.वी.कॉलेज के प्राचार्य को चुनाव करने का पूर्ण अधिकार है और उन्होंने प्राचार्य से मांग कि है कि शीघ्र ही समय से पूर्व डी.ए.वी.कॉलेज के छात्र संघ के चुनाव सम्पन्न कराये जाये अन्यथा प्राचार्य के खिलाफ एस.ऍफ़.आई. जोरदार आन्दोलन करगी और उन्होंने जिला प्रशासन से मांग कि है कि कॉलेज छात्र संघ चुनाव को व्यवस्थित ढंग से करवाने के लिए बिना किसी दबाब के कॉलेज प्रशासन का सहयोग करे, इस कारण डी.ए.वी. अपैक्स बॉडी के चुनाव से भी वंचित हो जायेगा |
बैठक में एस.ऍफ़.आई. के महासचिव पद के उम्मीदवार विकास भट्ट ने कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित थी, जिसे देखकर आर्यन, सत्यम, पट्टू ग्रुप द्वारा चुनाव को स्थगित करने कि साजिश रची, उन्होंने प्राचार्य से मांग कि है कि तत्काल चुनाव कराये जाये |
इस अवसर पर जिला सचिव देवेन्द्र रावल, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष पंकज बडवाल, हिमांशु राणावत, राजेश चौहान, राकेश यादव, वरुण चौहान, रवि बिष्ट, हिमांशु चौहान, कवराज सिंह, माधव, सुमन, प्रियंका, सौरभ, प्रदीप जोशी, नितिन आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे |