Thursday, 26 December 2013
Thursday, 19 December 2013
Student Federations of India (SFI) के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर RTO देहरादून का घेराव किया गया
आज दिनांक 19 दिसम्बर २०१३, को Student Federations of India (SFI) के द्वारा RTO देहरादून का घेराव किया गया, और RTO को
ज्ञापन सौंपा. घेराव में DAV PG, DBS
PG, SGRR PG, MKP PG, Doon University एवं अन्य कालेजों एवं
स्कूलों के छात्र एवं छात्राए भारी संख्या में उपस्थित थे, जहाँ पर ARTO ने छात्र
प्रतिनिधियों से वार्ता कि और मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया |
एस.एफ.आई.के जिला अध्यक्ष अभिषेक भण्डारी ने कहा कि, देहरादून जनपद आज
सम्पूर्ण प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अपना मुकाम बना चूका है | आज हमारे
जनपद में उत्तरखंड के छात्र- छात्रा ही नही अपितु, बाहरी प्रदेशों के लाखों
छात्र-छात्राऍ शिक्षा ग्रहण करने आ रहे है | हम सभी के सामने सार्वजानिक परिवहन
व्यवस्था का सुचारू रूप से न चल पाना आज सबसे बडा सवाल बन गया है,
प्रदर्शकारियों की मांगे निम्न है :-
1)
हमारा आपसे विनम्र आग्रह:
है की देहरादून जनपद के चार प्रमुख, विश्वविधालयों की और जाने वाले सार्वजनिक
परिवहन व्यवस्था को शीघ्र अति-शीघ्र इन निम्न रूटों पर
i)
घंटा घर, DIT-IMS-शिव मंदिर
रूट,
ii)
सर्वे चौक-भण्डारी बाग़-SGRR
PG college- Doon University, मोथरोवाला रूट,
iii)
सर्वे चौक-ग्राफ़िक-एरा-
मोहब्बेवाला रूट,
iv)
प्रेमनगर-सुद्धोवाला रूट को
पट्रोलियम विश्विधालय तक विस्तरित किया जाये तथा यह पर सुचारू परिवहन व्यवस्था
उपलब्ध करायी जाये |
2)
छात्र एवं छात्राओं को कालेज परिचय-पत्र दिखने पर पचास प्रतिशत छूट
दी जाय
इस अवसर पर एस.एफ.आई.जिला उपाध्यक्ष विपिन जोशी ने कहा कि निजी क्षेत्र के
शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रदान की जा रही परिवहन व्यवस्था की तरफ आपका ध्यान आकर्षित
करना चाहते है जो निजी परिवहन व्यवस्था के नाम पर छात्र-छात्राओं से मोटी रकम वसूल
करते है | हम चाहते है कि गरीब छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए आप अपने स्तर
से इन विश्वविधालयों के अंदर सिटी बस के किराया अनुसार इन विश्वविधालयों द्वारा
चलाई जा रही निजी परिवहन बसों का मासिक किराया निर्धारित करे |
अगर मांगो पर जल्द ही कोई कार्यवाही नही हुई तो छात्र उग्र आन्दोलन के लिए
अग्रसर होगे |
प्रदर्शनकारियों में विपिन जोशी, देवेंद्र रावल, कवराज सिंह, अतुल कान्त, अतुल सिंह, नितेश, विकाश भट्ट, हिमांशु राणावत, आकाश सूद (अक्की), हिमांशु चौहान, मनीष, पुष्कर राज थापा, मयंक पाल, वंदना, पुल्कित, अनीता, रवि, पूनम, सीमा , मंजू, अजय, रोहित, मुफीद, रवि भट्ट, शांति प्रसाद संजय आदि भारी संख्या में विधार्थी मौजूद थे
प्रदर्शनकारियों में विपिन जोशी, देवेंद्र रावल, कवराज सिंह, अतुल कान्त, अतुल सिंह, नितेश, विकाश भट्ट, हिमांशु राणावत, आकाश सूद (अक्की), हिमांशु चौहान, मनीष, पुष्कर राज थापा, मयंक पाल, वंदना, पुल्कित, अनीता, रवि, पूनम, सीमा , मंजू, अजय, रोहित, मुफीद, रवि भट्ट, शांति प्रसाद संजय आदि भारी संख्या में विधार्थी मौजूद थे
धन्यवाद
भवदीय
अभिषेक भण्डारी
जिला अध्यक्ष
Wednesday, 18 December 2013
मा.क.पा.,भा.क.पा.,एस.एफ.आई.,एडवा एवं सीटू ने प्रदर्शन कर अमेरिकी सरकार का पुतला फूंका
आज 18 December 2013 को देहरादून में
अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय राजनायक श्रीमती देवयानी को सरेआम अपमानित किये जाने
व् अंतराष्ट्रीय कानूनों की घोर अवहेलना किये जाने के खिलाफ मार्क्सवादी
कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सीटू, AIDWA, Student
Fedrations of India (SFI) ने सयुंक्त रूप से लोकल बस स्टैंड से
घंटाघर तक प्रदर्शन कर, घंटाघर में अमेरिकी सरकार का पुतला फूंका, प्रदर्शनकारी
अमेरिकी सरकार की दादागिरी के खिलाफ नारे लगाते हुए घंटाघर पहुचे जहाँ प्रदर्शन आम
सभा में परिवर्तित हो गया |
आम सभा को मा.क.पा. सचिव सुरेन्द्र सिंह सजवाण भा.क.पा. सचिव महिपाल बिष्ट तथा वीरेंद्र भण्डारी, इंदु नोडियाल, जीत सिंह, अनंत आकाश, लेखराज, के.आर.कश्यप, एस.एस.रजवार, एस.ऍफ़.आई. जिलाध्यक्ष अभिषेक भण्डारी आदि वक्ताओं ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा की अमेरिका को सही मौके पर जवाब देना होगा। अब तक की कार्रवाई पर्याप्त नहीं। वक्ताओं ने कहा की श्रीमती देवयानी से पूर्व भी भारत के राष्ट्पतियों एवं अन्य गणमान्यों से भी न्युयोर्क व् बोस्टन के हवाई अड्डो एवं अन्य स्थानों पर भी अपमानजनक व्यवहार हो चुका है जिसकी सवत्र भर्त्सना की गयी थी |
एस.ऍफ़.आई. जिलाध्यक्ष अभिषेक भण्डारी ने कहा की
यह एक अत्यंत गंभीर मुद्दा है | भारतीय राजनयिक को गिरफ्तार कर हथकड़ी लगाना और जेल
में अपराधियों के साथ रखना वियना समझौते के तहत राजनियकों को मिली छुट का उल्लंघन
है | अमेरिका भारत स माफ़ी मांगे | यदि अमेरिका ऐसा नही करता है तो छात्र समुदाय
अमेरिका के खिलाफ बड़ा आन्दोलन करेंगे |
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से महावीर शर्मा, इन्द्रेश
नौटियाल, गगन गर्ग, अनीता राज, पीयूष,अर्जुन, अशोक शर्मा, पुरोषत्तम पुरी,
शाकुम्भरी रावत, अशोक कटारिया, शशिकला पूरी, मनीष ठाकुर हिमांशु चौहान, मनीष, आदि भारी संख्या में पुरुष
व् महिलाएं शामिल थी |
Tuesday, 17 December 2013
परिवहन विभाग, देहरादून से Student Federations of India (SFI) की मांगे
अपील
Student Federations
of India (SFI)
Dehradun
साथियों,
आज, देहरादून जनपद सम्पूर्ण प्रदेश में शिक्षा
के क्षेत्र में अपना मुकाम बना चूका है | आज हमारे जनपद में उत्तरखंड के छात्र-
छात्रा ही नही अपितु, बाहरी प्रदेशों के लाखों छात्र-छात्राऍ शिक्षा ग्रहण करने आ
रहे है | हम सभी के सामने सार्वजानिक परिवहन व्यवस्था का सुचारू रूप से न चल पाना
आज सबसे बडा सवाल बन गया है,
अत: हम Student Federations
of India (SFI) के लोग आप छात्र-छात्राओं के हितों में संघर्ष करते हुए दिनांक 19 दिसम्बर 2013
को निम्न बिन्दुओं पर
RTO का घेराव करने जा रही है जिनमे प्रमुख मांगे निम्न है :-
- बसों एवं विक्रमो का निर्धारित कोलेज एवं स्कूलों का रूट हो |
- बसों में स्कूलों,कालेज एवं विश्वविधालयों के छात्र-छात्राओं को किराये में पचास प्रतिशत की छूट दी जाये |
- सिटी बसों के किराये अनुसार DIT, IMS, Graphic-Era, Uttaranchal University एवं निजी शिक्षण एवं स्कूलों की बसों का मासिक किराया RTO द्वारा निर्धारित किया जाये |
अत: आप सभी से निवेदन है कि Student Federations
of India (SFI) के इन मांगो पर आकर कल 11 बजे (19 दिसम्बर 2013 ), RTO
आकर अपना अपना समर्थन दे |
धन्यवाद
निवेदक
अभिषेक भण्डारी
जिला अध्यक्ष, एस.ऍफ़.आई
Friday, 13 December 2013
टी.ई.टी. पास (विशिष्ट बी.टी.सी.) की भर्ती प्रक्रिया की विज्ञप्ति जारी करने के लिए शिक्षा निदेशक को ज्ञापन
izsl foKfIr
nsgjknwu]
LVwMSUV~l QSMjs'ku vkQW bf.M;k
¼,l0,Q0vkbZ0½ ,oa Hkkjr dh tuoknh ukStoku lHkk ¼Mh0okbZ0,Q0vkbZ0½ us Vh-bZ-Vh-
mÙkh.kZ ch-,M-izf'k{kq f'k{kdksa dh HkrhZ izfØ;k dh foKfIr ch-,M- izf'k{k.k
o"kZokj jkT; Lrjh; vUrZtuinh; dkmUlfyxa ds vk/kkj ij tkjh djus ls lEcfU/kr
ekax i= f'k{kk funs'kd izkFkfed f'k{kk dks lkSaikA
bl volj ij ,l0,Q0vkbZ0
ds ftyk v/;{k vfHk"ksd Hk.Mkjh ,oa Mh0okbZ0,Q0vkbZ0 ds la;kstd xxu xxZ us
la;qDr :i ls f'k{kk funs'kd ls Kkiu nsdj ekax dh gSa fd ekuuh; mPp U;k;ky; ds
vkns'kkuqlkj fof'k"V ch-Vh-lh- dh HkrhZ izfØ;k dks jkT; Lrjh; djus ds
vkns'kkuqlkj HkrhZ izfØ;k 'kh?kz 'kq: djsaA
mUgksaus dgk fd izns'k
esa izf'k{kq f'k{kdksa ds 6500 in fjDr gSaA bl ij Qjojh ekg ls iwoZ gh HkrhZ
izfØ;k 'kq: djus ds fy, rRdky foKfIr tkjh djsa rkfd iapk;r pqukoksa ds pyrs
HkrhZ izfØ;k esa dksbZ O;o/kku mRiUu u gks ldsaA
mUgksaus dgk fd ;fn ljdkj foKfIr tkjh ugha
djrh gSa rks laxBu izf'k{kqvksa ds lkFk feydj vkanksyu djsaxsaA
Wednesday, 4 December 2013
SFI के प्रयास से छात्राओं को बसों में मिलेगी छूट
दिनांक ३ दिसम्बर को स्टूडेंट
फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) द्वारा, हल्द्वानी (उत्तराखंड) में संभागीय
परिवहन अधिकारी (RTO) एसके सिंह का घेराव किया गया, जिसमे अनेक मांगे रखी गयी जैसे,
बसों एवं टेम्पो में किराए की मनमानी, टेंपो में रेट लिस्ट प्रदर्शित न होने पर
चालान की कार्रवाई मांग, इसके
अलावा छात्राओं को किराए में रोडवेज की भांति निजी बसों में भी छूट दिलाने की मांग
की।
लंबे समय से चोरगलिया रूट पर निजी वाहन
चालकों की किराए को लेकर मनमानी की शिकायत रही है। जिसके कारण विधार्थियों एवं
ग्रामीणों का काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, इस मामले में क्षेत्र के ग्रामीण
एवं अन्य लोगो द्वारा पूर्व में परिवहन अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया गया था, लेकिन
कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई थी ।
अब मंगलवार को एसएफआई जिलाध्यक्ष पीयूष लोशाली के नेतृत्व छात्र-छात्राए आन्दोलनरित
हुए तथा संभागीय परिवहन अधिकारी एसके सिंह का उपरोक्त सभी मांगो को लेकर घेराव
किया गया | आरटीओ एसके सिंह ने मांगो को न्यायसंगत मानते हुए सभी मांगो पर अपनी
सहमती जताई तथा कहा की निजी बसों में
कालेज के परिचय पत्र प्रदर्शित करने पर छूट दी जाएगी, रोडवेज बसों के अलावा निजी
बसों को भी छात्राओं को किराए में 50 फीसदी छूट देनी होगी। बस जरूरी यह है कि छात्राओं को अपने शैक्षिक संस्थान का
आईकार्ड दिखाना होगा। इसके अलावा किराए की मनमानी रोकने के लिए अब टेंपो में रेट
लिस्ट लगानी आवश्यक कर दी गई है। इस सम्बन्ध में आरटीओ एसके सिंह ने मंगलवार को ही
आदेश भी जारी कर दिए।
इस दौरान, भावना भट्ट, शोभा भट्ट, सुनीता, अंशुल लोशाली, पारस यादव,हर्षित उपाध्याय, दीक्षित
पांडे, राहुल, गौरव समेत बड़ी संख्या में संगठन
कार्यकर्ता और विद्यार्थी मौजूद थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)