Tuesday, 4 March 2014

23rd District Conference - Dehradun SFI Committee

आज दिनाक 04 मार्च 2014 को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया (एस.एफ.आई) की जिला कमेटी का 23 वाँ जिला-सम्मेलन डी. ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज में प्रांतीय उपाध्यक्ष लेखराज जी की उपस्थिति में सम्पन हुआ

सम्मेलन की शुरुवात जिला अध्यक्ष अभिषेक भण्डारी ने ध्वजा रोहण से कि तत- पश्चात शोक प्रस्ताव ला कर पिछले सम्मेलन से इस सम्मेलन के मध्य उन सभी महत्वपूर्ण साथयो एव वामपंथी धन निरपेक्ष जनतांत्रिक आंदोलनो के सभी नेताओ को तथा प्राक्रतिक आपदा में मारे गये सभी लोगो के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रधान्जली अर्पित की गयी, इस के उपरांत साथी विपिन जोशी ने संगठन की राजनैतिक एवं सागठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिस में संगठन की गतिविधियों के साथ-साथ भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की गयी

सम्मेलन को संबोंधित करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष लेखराज जी ने कहा की कांग्रेस शिक्षा में F.D.I को मंजूरी दे रही है जिस से विदेशी शिक्षाण संस्थाओ भारत में शिक्षा से लाभ कमाएगी, उन्होंने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए छात्रों को लामबंध करना होगा और शासक वर्ग को विषय वस्तु से अबगत कराना होगा | 
सम्मेलन को संबोंधित करते हुए जिला अध्यक्ष अभिषेक भण्डारी ने कहा कि आज प्रदेश की कांग्रेस व पूर्वव्रती भाजपा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में निजीकरण व् बाजारीकरण का काम किया जिस शिक्षा को आम आदमी तक पहुचना चाहिए था वो आज आम आदमी की पहुँच से बहार हो गयी है तथा आज प्रदेश में शिक्षित एवं प्रशिक्षित बेरोज़गार युवाओ की तादात लाखो में है जो आज भी प्रदेश सरकार से आज भी आस लगाये बैठे है लेकिन प्रदेश की सरकार रोज़गार उपलव्ध करने में नाकामयाब रही है |

इस अवसर पर जिले की नयी कार्यकारणी का चुनाव किया गया जिसमे विपिन जोशी अध्यक्ष, देवेन्द्र रावल को सचिव, कवराज सिंह, अतुल कान्त, रवि भटट, सीमा रानी, अतुल सिंह को उपाध्यक्ष, विकास पुष्पेंदर नितेश और मंजू को सह सचिव, कोषाध्यक्ष आयुषी, संघठन मंत्री हिमांशु रानावत, प्रचार मंत्री वंदना तथा कार्यकारणी मे हिमांशु, संजय, गीता, मोहित पुष्कर, मनीष अविनाश, महावीर, आकाश सूद को चुना गया |