Thursday 19 December 2013

Student Federations of India (SFI) के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर RTO देहरादून का घेराव किया गया

आज दिनांक 19 दिसम्बर २०१३, को Student Federations of India (SFI)  के द्वारा RTO देहरादून का घेराव किया गया, और RTO को ज्ञापन सौंपा. घेराव में DAV PG, DBS PG, SGRR PG, MKP PG, Doon University एवं अन्य कालेजों एवं स्कूलों के छात्र एवं छात्राए भारी संख्या में उपस्थित थे, जहाँ पर ARTO ने छात्र प्रतिनिधियों से वार्ता कि और मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया |

एस.एफ.आई.के जिला अध्यक्ष अभिषेक भण्डारी ने कहा कि, देहरादून जनपद आज सम्पूर्ण प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अपना मुकाम बना चूका है | आज हमारे जनपद में उत्तरखंड के छात्र- छात्रा ही नही अपितु, बाहरी प्रदेशों के लाखों छात्र-छात्राऍ शिक्षा ग्रहण करने आ रहे है | हम सभी के सामने सार्वजानिक परिवहन व्यवस्था का सुचारू रूप से न चल पाना आज सबसे बडा सवाल बन गया है,
प्रदर्शकारियों की मांगे निम्न है :-
1)      हमारा आपसे विनम्र आग्रह: है की देहरादून जनपद के चार प्रमुख, विश्वविधालयों की और जाने वाले सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को शीघ्र अति-शीघ्र इन निम्न रूटों पर
i)        घंटा घर, DIT-IMS-शिव मंदिर रूट,
ii)       सर्वे चौक-भण्डारी बाग़-SGRR PG college- Doon University, मोथरोवाला रूट,
iii)     सर्वे चौक-ग्राफ़िक-एरा- मोहब्बेवाला रूट,
iv)     प्रेमनगर-सुद्धोवाला रूट को पट्रोलियम विश्विधालय तक विस्तरित किया जाये तथा यह पर सुचारू परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये |
2)      छात्र एवं छात्राओं  को कालेज परिचय-पत्र दिखने पर पचास प्रतिशत छूट दी जाय

इस अवसर पर एस.एफ.आई.जिला उपाध्यक्ष विपिन जोशी ने कहा कि निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रदान की जा रही परिवहन व्यवस्था की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते है जो निजी परिवहन व्यवस्था के नाम पर छात्र-छात्राओं से मोटी रकम वसूल करते है | हम चाहते है कि गरीब छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए आप अपने स्तर से इन विश्वविधालयों के अंदर सिटी बस के किराया अनुसार इन विश्वविधालयों द्वारा चलाई जा रही निजी परिवहन बसों का मासिक किराया निर्धारित करे |



अगर मांगो पर जल्द ही कोई कार्यवाही नही हुई तो छात्र उग्र आन्दोलन के लिए अग्रसर होगे |

प्रदर्शनकारियों में विपिन जोशी, देवेंद्र रावल, कवराज सिंह, अतुल कान्त, अतुल सिंह, नितेश, विकाश भट्ट, हिमांशु राणावत, आकाश सूद (अक्की), हिमांशु चौहान, मनीष, पुष्कर राज थापा, मयंक पाल, वंदना, पुल्कित, अनीता, रवि, पूनम, सीमा , मंजू, अजय, रोहित, मुफीद, रवि भट्ट, शांति प्रसाद  संजय आदि भारी संख्या में विधार्थी मौजूद थे


धन्यवाद
भवदीय
अभिषेक भण्डारी
जिला अध्यक्ष 

No comments:

Post a Comment